Cryptocurrency (Bitcoin) क्या है, निवेश और फायदा-जानकारी

हेलो दोस्तों, डिजिटल जमाना है, तो आप भी कहीं न कहीं क्रिप्टोकरेंसी का नाम सुने ही होंगे और मन में कई सवाल भी होंगे की आखिर क्रिप्टो करेंसी होता क्या है? बिटकॉइन क्या होता है? इसको इन्वेस्टमेंट में कैसे उपयोग किया जाता? और इससे क्या फायदा होता है? इत्यादि। 

अगर इन सारे सवालों की जानकारी आप ढूंढ रहे तो आप सही प्लेटफार्म पर है l इस लेख में हम आपको सारी जानकारियां उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको काफी फायदा होने वाला है l तो चलिए देर किस बात की आगे बढ़ते है लेख की ओर-

Cryptocurrency क्या होता है ?

Crypto Currency kya hota hai :- करेंसी मतलब क्या होता है मुद्रा होता हैl हर देश का अपना एक मुद्रा होता है l क्रिप्टो करेंसी भी एक प्रकार का मुद्रा ही यही लेकिन ये एक डिजिटल मुद्रा हैl आम तौर पर उपयोग की जाने वाली मुद्रा को हम छू कर लेनदेन कर सकते हैं। 

परंतु Cryptocurrency को छूना असंभव है। आम तौर पर उपयोग की जाने वाली मुद्रा को हम छू कर लेनदेन कर सकते हैं। परंतु Cryptocurrency को छूना असंभव है। 

इसीलिए इसे दूसरे शब्दों में वर्चुअल करेंसी भी कहा जाता हैl अब वह दिन दूर नहीं कि हम आम तौर पर भी Digital currency को उपयोग में ला सकेंगे। Digitalization के बढ़ते जमाने में मुद्रा का भी Digital होना स्वभाविक है। Crypto Currency को दूसरी भाषा या अर्थ में Digital Money भी कहा जाता है। 

दुनिया भर में 1,000 से अधिक क्रिप्टोकरंसी मौजूद है। इन सब का मूल Bitcoin को ही माना जाता है। क्रिप्टोकरेंसी को बनाने के लिए Cryptography पद्धति प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है। इससे Move कराने में Blockchain Network System (ब्लॉक चेन नेटवर्क सिस्टम) का प्रयोग किया जाता है।

यह एक Computer Algorithm पर बनी करेंसी है, ये सिर्फ Internet पर उपलब्ध हैI इसे कोई भी Authority नियंत्रण नहीं कर सकती है| इस पर नोटबंदी (Demonetization) का भी कोई असर नहीं होता हैं। दुनिया में कई क्रिप्टोक्यूरेंसी हैं जैसे – Bitcoin, Binance Coin, RED coin, XRP (XRP), SIA coin, Ethereum, Ripple (XRP), Cardano (ADA), Dogecoin (DOGE), Polka dot (DOT), Dai (DAI), Hiba Innu (SHIB) और मोनरो इत्यादि । इसमें मुनाफा काफी होने की वजह से दुनिया में काफी लोकप्रिय है।|

वैसे तो क्रिप्टो करेंसी की लिस्ट लम्बी है लेकिन इन सभी में से एक बिटकॉइन(Bitcoin) जो है सभी के बीच काफी लोकप्रिय है तो आइये जानते है की बिटकॉइन क्या होता है और इसका उपयोग या निवेश किस प्रकार लाभकारी है

What is Bitcoin? बिटकॉइन क्या है?

बिटकॉइन एक प्रकार कि Virtual currency है, जिस प्रकार दुनिया कि बाकि करेंसी (Rupee, Dollar, Pound, Repay, AED ) आदि है| ठीक इसी प्रकार बिटकॉइन भी एक मुद्रा हैl कहा जाता है इसका आविष्कार सातोशी नकामोतो (जिसको किसीने आज तक देखा नहीं है )नामक एक अभियन्ता ने 2008 में किया था और 2009 में Open Source Software के रूप में इसे जारी किया गया था। ये भी कहा जाता है की दुनिया का सबसे ज्यादा बिटकॉइन Satoshi Nakamoto (~1.1 million BTC)  के पास ही है ,

Uses of Bitcoin| बिटकॉइन के उपयोग

Bitcoin का उपयोग का प्रचलन भारत के अलावे दुनिया भर में काफी बढ़ गया है, इसका प्रयोग अलग-अलग ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स में किया जाता है। जिस प्रकार हम बैंक से RTGS , NEFT, UPI , IMP के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते है ठीक उसी प्रकार ये भी काम करता हैl इसे बड़ी-बड़ी कंपनियों ने एक्सचेंज के रूप में अपनाया है जैसे – Microsoft, Tesla आदिl
ये P2P Network पर काम करता हैं। आजकल ऑनलाइन डेवेलपर्स, NGOs इसका इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स के लिए करते हैं।

इसमें एक बात जानकारी के लायक है की, जैसे हम बैंक अकाउंट से किसी को ट्रांसक्शन्स करते हैं, तो हम पता लगा सकते है किसे भुगतान की है। लेकिन बिटकॉइन का रिकॉर्ड पब्लिक लैजर में नहीं होता है। जब किसी दो व्यक्तियों के बीच एक्सचेंज किया जा रहा हो तो इसे ट्रैक नहीं किया जा सकता ।

 क्योंकि इसका कोई सरकारी अथॉरिटी नहीं हैl इसका रिकार्ड सिर्फ दो बार ही देखा जा सकता है, एक बार जब किसी ने इसे खरीदा हो और दूसरी बार जब कोई इसे बेच रहा हो। सरकारी अथॉरिटी नहीं होने के कारण से आपको इसमें ट्रांज़ैक्शन करने के दौरान काफी सावधानी भी बरतनी पड़ सकती हैl

Wallet-बिटकॉइन वॉलेट

जिस प्रकार हम पैसे को रखने के लिए बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते है ठीक उसी प्रकार यहां बिटकॉइन को रखने के लिए Bitcoin Digital Wallet का इस्तेमाल किया जाता हैl इसमें आप लेनदेन करने के लिए कोई भी वर्चुअल करेंसी रख सकते हैl

Type of Digital Wallet| डिजिटल वॉलेट के प्रकार 

वैसे तो डिजिटल वॉलेट कई प्रकार के होते है जिसमे से कुछ उपयोगी वॉलेट का सूचि निम्नलिखित है:-

  • Desktop Wallet,
  • Mobile Wallet,
  • Online Wallet,
  • Web Wallet,
  • Hardware Wallet

आप इसमे से किसी भी Wallet में अपने Bitcoin रख सकते है।

 

Safe Investement | सुरक्षित निवेश

2013 में RBI ने प्रेस विज्ञप्ति में ने कहा था कि इसकी आधिकारिक अनुमति नहीं होती है, लेकिन इसमें कुछ जोखिम होते हैं। अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप अपने पैसे हमेशा के लिए खो देंगे। कई बार बिना किसी चेतावनी के बिटकॉइन की कीमत एक ही दिन में 40 से 50 फीसदी तक गिर जाती है। इसीलिए जो भी जोखिम होगा वो आपको स्वयं भुगतान करना पड़ेगा, इसमें भारत सरकार की कोई जवाबदेही नहीं होगीl

Purchase| Bitcoin कैसे खरीदे ?

Bitcoin खरीदने के लिए आप 2 Websites का इस्तामल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसे कैसे खरीदें-

Unocoin- इस Website पर बिटकॉइन खरीदने के लिए कोई Extra Charge नहीं लगती है। इसको आप Business Pont of view के साथ integrate (एकीकृत) कर सकते हैं। अगर बिटकॉइन में कोई उतार-चढ़ाव होता है तो आपको तुरंत भेज सकते हैं या रख सकते हैं यह कोई भी चार्ज बॉक्स नहीं लेता है। इसे Auto Sale भी कर सकते हैं।

Zebpay-आप बिटकॉइन की मदद से DTH बंद अब भी करा सकते हैं इससे Amazon, MMT के वाउचर भी खरीद सकते हैं।

Future| भारत में बिटकॉइन का भविष्य

आज के समय में इंटरनेट को उपयोग करने वाले लोगों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है| इसी कारण से लोग सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन करने लगे हैं। वैसे तो बिटकॉइन पर भारत में चर्चाएं काफी गर्म हैl बहुत सारे देशो ने तो इसपर प्रतिबंध लगा रखा हैl क्योंकि बीतें दिनों जानकारों के मुताबिक कुछ प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी ऐसी हैं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध रही हैl ऐसे में इन क्रिप्टोकरेंसी पर भारत में बैन लगाने की बात चल रही थी।

लेकिन फिर भी इसकी प्रसिद्धि को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ समय बाद बिटकॉइन पूरे विश्व में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली एक डिजिटल करेंसी बन सकती है|

दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसे लगी, कमेंट करके जवाब अवश्य दें |
लेख अगर अच्छी लगी हो तो सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे ईमेल भी कर सकते l
धन्यवाद

1 thought on “Cryptocurrency (Bitcoin) क्या है, निवेश और फायदा-जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
कम लागत तथा कम समय में ज्यादा फायदा देने वाले Business 10 Best Romantic love quotes for express your love Top 5 ways to Earn Money without working hard in 2025 Top 20 Best Good Morning Quotes in Hindi BPSC TRE 4 में 1.50 लाख पदो पर भर्ती Last Date May 2025 जल्दी करें आवेदान UP Police Vacancy 2025 जल्दी करे आवेदन