हेलो दोस्तों , स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Rise Funda में | जैसा की हम सभी जानते है की आज का जमाना ऑनलाइन हो चुका है, जहां आपको हर जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है चाहे वो आपके शिक्षा से संबंधित हो या आपके करियर से | कोरोना महामारी में जिसतरह भारत में डिजिटल कार्य जोड़ पकड़ा है उससे हम ये अंदाज़ा लगा सकते की आनेवाला समय में हर चीज DIGITALLY हो जायेगा |
आप देख ही रहे की अभी के समय में मशीनीकरण पर काफी जोर दिया गया है, जिसके कारण काफी लोगो को रोजगार नहीं मिलता और जिन्हे मिलता है वो बॉस के रोज के चिक-चिक से परेशां रहते है I आज हर व्यक्ति चाहता है की वो बड़ा नहीं लेकिन खुद का छोटा मालिक जरूर बने I इसी सिलसिले में आज हम बात करेंगे की Blogging se खुद का डिजिटल अम्पायर कैसे बनाये तो चलिए आगे बढ़ते है I
कहीं न कहीं इस डिजिटल युग में आप भी Blogging के बारे में जरूर पढ़े ही होंगे | जी हाँ तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा से रहे की ब्लॉगिंग आखिर होता क्या है ? ब्लॉगिंग कैसे किया जाता है ? इसको कौन कर सकता तथा इसके परिणाम क्या होंगे ? क्या हम ब्लॉगिंग से पैसे भी कमा सकते ?- ब्लॉगिंग से जुडी सारी जानकारियां आपको इस लेख में मिलने वाली है, तो आइये हम इसी के साथ आगे बढ़ते है |
What is Bloging|ब्लॉगिंग क्या है?
Blogging एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ पर कोई भी व्यक्ति लेखन, फोटोग्राफी, वीडियो, ऑडियो तथा अन्य मीडिया माध्यमों के द्वारा अपने मन के विचारों को जानकारी के तौर पर शेयर कर सकता हैं। ब्लॉगिंग की शुरुआत डायरी-शैली की प्रविष्टियाँ लिखने के अवसर के रूप में हुई थी, लेकिन बाद में इसे कई व्यवसायों/व्यक्तियों के लिए वेबसाइटों में शामिल कर लिया गया I
Types of Blog-ब्लॉग के प्रकार
ब्लॉग दो प्रकार के होते है:-
- Personal Blog
- Professional Blog
- Personal Blog क्या है?
Personal Blogging वो होती है जहां व्यक्ति अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी या अपनी जिंदगी में हुए अनुभवों को आर्टिकल के माध्यम से लिखकर बोलकर या वीडियो के माध्यम से पब्लिक के बिच में साझा करता है-जैसे की आपने देखा होगा की बहुत सारे लोग कहीं घूमने,खाने या किसी भी प्रकार का कार्य करते हुए अपना वीडियो या पोस्ट लोगो के साथ पब्लिश करते है| इस प्रकार के ब्लॉग में व्यक्ति अपनी हॉबी या दैनिक जीवन के बारे में बताता है
2. Professional Blog क्या है?
प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग में व्यक्ति या तो खुद वेबसाइट बनाकर कई प्रकार के टॉपिक जैसे- Health, Fitness, Travelling Destinations, Education, Tech, Food, Business,Politics e.t.c पर आर्टिकल या पोस्ट बनाता है या किसी कंपनी के लिए ब्लॉगिंग का कार्य करता है जैसे- समाचार वेबसाइट, ईकॉमर्स साइट्स तथा इसमें बड़ी बड़ी कम्पनिया भी हो सकती हैI
ब्लॉगिंग कौन-कौन कर सकता?
ऊपर में हमलोग जाने है की ब्लॉग होता क्या है, ये कितने प्रकार का होता है| अब इसी में आगे हम पढ़ेंगे की ब्लॉग को कौन-कौन शुरू कर सकता?
ब्लॉगिंग कोई भी कर सकता है ! जी हाँ अगर आप एक गृहिणी, विद्यार्थी, रिटायर्ड या किसी भी पेशे में हो और आपके अंदर भी क्रीएटीवीटी है तो आप साइड से पार्ट टाइम के तौर पर ब्लॉगिंग के माध्यम से इसको लोगो के साथ साझा कर सकते और इसके बदले आप घर बैठे अच्छी कमाई भी कर सकते है |
अपना खुद का फ्री Blog कैसे बनाएं?
दोस्तों ऐसे तो मार्किट में बहुत सारी साइट्स है जैसे –WordPress, Blogger, Blogpost, Wix, Weebly, Drupal, Joomla इत्यादि जहां से आप फ्री ब्लॉग साइट बना सकते है लेकिन इन सभी में WordPress और Blogger काफी लोकप्रिय है | इनदोनो का लोकप्रिय होने का वजह भी है क्योंकि ये यूजर फ्रेंडली हैI इसमें कोई भी Beginner ब्लॉगर आसानी से कार्य कर सकता हैI
Topic-टॉपिक
सबसे पहले हम बात करते है की आखिर ब्लॉग टॉपिक होता क्या है!
Blogging Profession में blogging टॉपिक को “Nich” भी कहा जाता हैI यह एक विषय होता है जिसपर ब्लॉगिंग की जाती है
जैसे की किसी आर्टिकल में फिटनेस के बारे में या फ़ूड के बारे में बताया जा रहा है तो उस आर्टिकल का टॉपिक वहां Fitness या Food हुआI
ठीक इसी प्रकार से कई प्रकार के अलग अलग टॉपिक हो सकते हैI
कौन से टॉपिक पर ब्लॉग लिख सकते हैं?
जैसे की आप जान चुके है की टॉपिक विभिन्न प्रकार के हो सकते हैI अगर आप ब्लॉगिंग के दुनिया में नए है तो आपको टॉपिक सेलेक्ट करने में कठिनाइयाँ आ सकती हैI इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे टॉपिक बताने जा रहे जिसपर थोड़े रिसर्च करने के बाद आप भी आसानी से आर्टिकल बना सकते हैI तो आइये हम आगे बढ़ते है लेख परI
विभिन्न प्रकार के टॉपिक हो सकते जैसे की:-
- Health
- Fitness
- Tourism
- World
- Technology
- Food
- Career
- Politics
- Fashion
- News
Health-स्वास्थ्य
अगर आपके पास स्वास्थ्य विशेषज्ञ या आप खुद इसमें expertise है तो इस टॉपिक पर आप हेल्थ से जुडी जानकारियां साझा कर सकते हैI इस टॉपिक पर ट्रैफिक काफी होती है क्योकि हर किसी को कुछ न कुछ स्वास्थ्य प्रॉब्लम लगा ही रहता हैI
Fitness-अनुरूपता
खराब दिनचर्या और बिजी लाइफ स्टाइल के कारण लोगो को खुद के शरीर पर ध्यान ही नहीं रहता जिसके कारण मोटापा,थकान,बाल झड़ना,सर दर्द होना,चिड़चिड़ापन आदि होने लगता हैI आए दिन लोग इंटरनेट पर फिटनेस से जुडी समस्याओं के समाधान सर्च करते रहते है इसीलिए इस टॉपिक पर भी काफी ट्रैफिक होता हैI इस टॉपिक पर भी आप समस्या और उसके समाधान के बारे में आर्टिकल लिख सकतेI
Tourism-पर्यटन
अगर आप घूमने के शौक़ीन है तो ये टॉपिक आपके लिए काफी फायदेमंद होगाI भारत में ही ऐसे-ऐसे पर्यटक स्थल है जिसके बारे में ज्यादा लोगो को जानकारी नहीं है आप रिसर्च और एक्सप्लोर करके वैसे पर्यटक स्थलों के बारे में ब्लॉगिंग कर सकते इससे भारी संख्या में पर्यटन अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी और आपको भी इस टॉपिक से काफी फायदा होगा I आप विभिन्न प्रकार के टूरिस्ट प्लेस पर जाकर अपना अनुभव साझा कर सकते या टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में पूरा डिटेल्स लोगो को उपलब्ध करा सकते
World-दुनिया
बहुत से लोग दुनिया के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक्त रहते हैI इस टॉपिक में आप विभिन्न देशो के बारे में जैसे- वहां की जनजाति, दैनिक जीवन शैली, खाना,भाषा इत्यादि के बारे में बता सकतेI
Technology-प्रौद्योगिकी
आज जिस युग में हमलोग है ये युग प्रोधोगिकी युग है आएदिन नई नई टेक्नोलॉजी विकसित हो रही और इसके बारे में लोग हमेशाइंटरनेट पर पर सर्च करते रहते है इस टॉपिक पर आप नए-नए टेक्नोलॉजी के बारे में आर्टिकल बना कर लोगो को जानकारी साझा कर सकते
Food-भोजन
फ़ूड ब्लॉग काफी बूम टॉपिक है जिसपर हमेशा ही ट्रैफिक बना रहता है खाने के शौक़ीन लोग आएदिन इंटरनेट पर नए नए रेसिपी के बारे में सर्च करते रहते है अगर आप इस टॉपिक ब्लॉग बना रहे तो आप भविष्य में काफी कमाई कर सकते
Motivational Quotes|Story-प्रेरक किस्से-कहानियां
भागदौड़ की जिंदगी में लोग काफी परेशान हो जाते है और अपने जिंदगी से थक जाते है, लेकिन किसी ने कहा है की ” संघर्ष ही जीवन है” I अर्थात जीवन में संघर्ष चलते ही रहता है, क्योंकि ये दुःख और सुख का युग्म हैI आप अच्छे-अच्छे मोटिवेशनल कोट्स और कहानियों का संग्रह करके आर्टिकल बना सकते जिसको पढ़कर लोगो के जीवन में नए उम्मीदों के किरण जागृत होंगेI
Career-आजीविका|पेशा
ये टॉपिक तो हर किसी के लिए इतना ज्यादा महत्वपूर्ण है जितना आपके लिएI पढ़ाई के दौरान ही लोगो को टेंशन होने लगती है की किस फील्ड में वो अपना करियर बनाये I जानकारी के आभाव में भारत में आज भी 75% लोग बेरोजगार रह जाते है आप इस टॉपिक पर विभिन्न क्षेत्रो में करियर की संभावना के बारे में अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक जानकारी साझा कर सकते, जो कि लोगो के लिए भी फायदेमंद होगा और आपके लिए भी I
Politics-राजनीति
अपने समाज में एक कहावत है की “राजनीति तो भारत के बच्चे-बच्चे के खून में बहती है” और आप भी देखते ही होंगे की किस तरह भारतीय लोग राजनीति में दिलचस्पी रखते है I यहाँ एक से एक राजनेता जन्म लिए जिनकी राजनीति के किस्से आज भी दुनिया सुनती हैI इस टॉपिक पर भी आप राजनीती से जुडी तरह-तरह के आर्टिकल्स बना सकते I
Fashion-चालू पोशाक|भूषाचार
फैशन यूँ मान लीजिये की ये जीने का एक तरीका होता है जिसमें आप पहनावा, सामान, अपने घर को व्यवस्थित करना, चीजें खरीदना, आदि शामिल होती हैं I भौगोलिक क्षेत्रानुसार ये बदलती रहती है I ये कोई नई चीजे नहीं है ये पुरातन काल से चले आ रहा बस समयानुसार परिवर्तित होते रहता है हम यूँ कह सकते है की यह जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और कोई इसे झुठला नहीं सकता।आप इसमें विभिन्न प्रकार के शैलियों के बारे में आर्टिकल बना सकते I
News-समाचार
जैसा की आप जानते है की जब कोई डिजिटल कार्य नहीं होते थे तो अख़बार छपते थे और अभी भी छपते ही है I जिसमे सभी को एक दिन बाद का न्यूज़ मिलता था I उसके बाद टेलीविजन आया और न्यूज़ चैनल पर लोग न्यूज़ देखते थे I लेकिन अभी के फ़ास्ट लाइफ में किसी को न्यूज़ देखने का समय रहा नहीं है I ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन आ चूका है इसीलिए ज्यादातर लोग गूगल पर न्यूज़ देखना पसंद करते है
ब्लॉग से पैसे- How to earn
ऊपर में आप जान गए की ब्लॉग क्या है और कैसे स्टार्ट कर सकते ! अब हम बात करेंगे की ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाया जा सकता ! दोस्तों इससे आप कई तरिके से पैसे कमा सकते जो निम्नानुसार है:-
- Google Adsense और दूसरा Ads Monetization
- Affiliate Marketing
- Service Provide
- Sponsored Post
- E-book Selling
- Direct Advertisement
- Sponsored Social Media Post or ads
- Course sell
आशा करते है दोस्तों की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर इस आर्टिकल में आपको कोई भी doubt हो या कोई सुझाव देना चाहते तो निचे कमेंट में लिखे हमारी पूरी कोशिश होती है की हम आपको महत्वपूर्ण और गुणवत्तापूर्ण जानकारी साझा करे|
अगर आपको ये “ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए” पोस्ट पसंद आई है तो सोशल मिडिया साइट्स जैसे की Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram तथा अन्य भी सोशल नेटवर्क्स पर अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक जानकारी पहुंचेI
धन्यवाद