2024 Top 7 Part time Job for Student

Top 7 part-time jobs for students

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब , आशा करते है की आप सभी अच्छे होंगे| आज हम आपको बताने वाले है 7 ऐसे Work From Home or Earn Money Online Job की जिसे आप घर बैठे कर सकते है, ये आप अपने फोन या मोबाइल या कम्प्यूटर से कर सकते है,और सबसे अच्छा इसका ये है की इसे आप ऑनलाइन कर सकते जिससे आपकी पढ़ाई भी डिस्टर्ब नहीं होगी अगर आप रोजाना 2-3 घंटे भी देते हो तो आपकी कुछ न कुछ इनकम शुरू हो जाती है| ये बिलकुल 100% फ्री है इसमें कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं है| अगर आप अच्छे से काम करते हो तो आप यहाँ Upto Rs. 10000/Month बना सकते हो| तो दोस्तों ये बहुत अच्छी Opportunity है|

1. Beta Apps & websites Testing

There are 3 Beta Testing Websites:-

ये तीनो Websites का नाम और लिंक मैंने डाल दिया है जिसमे आप टेक्स्ट पर क्लिक करके फ्री में signup करके अपना प्रोफाइल वहां बना सकते है |

2. Data Entry JOBs

डाटा एंट्री आपने भी काफी सुना होगा| इसका मतलब होता है की किसी भी डाटा को कंप्यूटर या फ़ोन के द्वारा सिस्टम में एंट्री करना| मार्किट में आपको बहुत सारी डाटा एंट्री जॉब्स तो देखि होगी लेकिन ज्यादातर केस में देखा जाता है की वो फेक होती है, जो आपसे काम कराकर फिर उसमे नुख्स निकलकर पैसा भी नहीं देती है| 

अगर आप असली डाटा एंट्री जॉब ढूँढना चाहते हो तो आपको कुछ स्किल का नॉलेज होना जरूरी है| जैसे आप Excel सीख सकते हो| एक्सेल को सिखने के बाद मार्किट में इससे संबंधित डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहुत ज्यादा डिमांड है| इस चीज को आप खुद से भी चेक कीजियेगा| तो एक्सेल बहुत ही पावरफुल स्किल है जिसकी मार्किट में हमेशा ही डिमांड रहती है| 

पहले नंबर पर पर हम बात करेंगे बीटा टेस्टिंग वेबसाइट के बारे में | जी हाँ दोस्तों आज के डेट में बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको Apps & Websites को टेस्ट करने का पैसा मिलता है| जैसे मान लीजिये कोई नई app लांच होने वाली है , तो जबभी एप्प लॉच होनेवाली होती है तो उसका पहले टेस्टिंग फेज होता है जिसको हम बीटा टेस्टिंग कहते है | 

जैसा की आप जानते है की जब एप्प का कॉडर वगैरह तैयार हो जाता है उसके बाद कुछ लोग उसे टेस्ट करके देखते है की उसमे कोई बग आया है या नहीं आया है | कोई गलती तो नहीं हुई है| जैसी सोची थी फ्रेमिंग के वक़्त वैसी बनी है या नहीं बनी है, तो यहाँ पर उस चीज को उस टेस्ट को बीटा टेस्टिंग कहा जाता है | 

ये WEBSITES के लिए भी होती है और APPLICATIONS के लिए भी होती है| तो दोस्तों यहाँ पर बहुत सारी ऐसी WEBSITES है जो आपको बीटा टेस्टिंग का पैसा देती है जिससे आप घर बैठे Financial Stable बन सकते हो| 

अब हम बात करेंगे की ये कौन सी Websites है?

तो दोस्तों यहां पर हम आपको ऐसी तीन Websites के बारे में बताने जा रहे जहाँ आप Beta testing से आसानी से Income Generate कर सकते हो:

3. Insurance POSP

Insurance POSP का मतलब होता है- Insurance Point Of Sales Person

मतलब आपने इन्सुरेंस एजेंट सुने होंगे इन्शुरन्स एडवाइजर सुने होंगे जो पालिसी सेल करते है उनके बारे में सुना होगा| आपके घर में या आपके रिलेशन में भी कोई न कोई होगा | बहुत सारे लोग न इस काम को सोचते है की ये काम ऐसे ही होगा इसमें ज्यादा पैसा नहीं है इसमें Potential नहीं है| 

लेकिन दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे की इस काम में इतना ज्यादा पोटेंशियल है की आप इसमें महीने का लाख और उससे ज्यादा भी कमा सकते हो वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट की| इसमें फ्री ऑफ़ कॉस्ट जॉइनिंग होती है कोई पैसे नहीं लगते है POSP बंनने में | 

सबसे बड़ी बात दोस्तों ये है की अगर आप स्टूडेंट हो कॉलेज में हो या स्कूल में हो,आप जब एक इन्शुरन्स एजेंट बनते हो तो आपकी Communication Skill अपने आप इम्प्रूव होती जाती है| क्योकि आप लोगो के पास जा रहे हो Plans दिखा रहे हो| इसके अलावा आपको सेल करने आ रहा है की कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस कैसे सेल किया जाता है, फ़ॉलोअप कैसे किया जाता है, लीडस् कैसे लिए जाते है? ये सारी चीजे आप एक Insurance POSP बनकर सीखते हो| 

इसके अलावा आप किसी भी कम्पनी के POSP ज्वाइन करते हो तो वो आपकी free ऑफ़ cost ट्रेनिंग प्रोवाइड कराते है जिससे काफी सारी जानकारिया मिलती है आपको| 

 

 

अब आप ये सोच रहे होंगे की POSP के लिए कौनसी Insurance Company बेस्ट है? किसकी सर्विस बेहतर है और किसे ज्वाइन करना बेहतर होगा?

तो दोस्तों अगर हम नम्बर ऑफ़ पालिसी सेल की बात करते है की किस कंपनी की पालिसी सबसे ज्यादा सेल होती है तो पहले नम्बर पर LIC आती है जिसकी पालिसी सबसे ज्यादा सेल होती है| इसका असली कारण ये है की ये काफी पुरानी इन्शुरन्स कंपनी है तो आप इसे ज्वाइन कर सकते| 

वैसे तो जितनी भी Insurance Companies है,सभी Insurance Regulatory and Development Authority of India(IRDAI) के Rules Regulation पर काम करती है जो बिलकुल ही सेफ है सुरक्षित है| 

जैसे की HDFC, Max Life, Bharti Axa, Kotak इत्यादि| लेकिन आपको देखनी होगी की किस कंपनी का आपके एरिया में ज्यादा पकड़ है| इसीलिए LIC का मैंने उदाहरण दिया क्योंकि ये काफी दिनों से मार्किट में है और लोगो के बीच में विश्वास स्थापित कर चुकी है| POSP  लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है जो सेल्स मार्केट में उतरना चाहते हैं जो सेल्स में अपना करियर स्टार्ट करना चाहते हैं|

क्योंकि Sells ऐसा Field है जिसमें सिर्फ आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स ही नहीं बढ़ती बल्कि इसमें आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है|  दोस्तों मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं खुद एक POSP एजेंट हूं |जहां तक मैं कंपनी की बात करूं तो मैं भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस में 3 साल से पॉलिसी सेल करती हूं और इसमें मुझे काफी अच्छा इनकम भी मिलता है | 

मैं आपको बता दूं Insurance Industry ऐसा इंडस्ट्री है जहां पर आपको सिर्फ इनकम नहीं जनरेट होता है बल्कि यहां पर आपको देश दुनिया घूमने का भी फैसिलिटी मिलता है| वह भी कंपनी के तरफ से, और मजे की बात तो यह है इसको आप अपना पढ़ाई बिजनेस या कोई भी काम करते हुए कर सकते हैं जिसमें अपना जीरो इन्वेस्टमेंट है|

 अब आप सोच रहे होंगे कि हम लोग इस में ज्वाइन कैसे करें? तो जैसा कि मैंने पहले बताया है ऊपर में, पहले मार्केट में रिसर्च कर लेना है कि कौन सी कंपनी आपके एरिया में अच्छा काम कर रही है| उसके बाद आपको POSP एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा| यह काम आप ऑफलाइन जहां पर उस कंपनी का मेन ऑफिस है वहां जाकर कर सकते या डायरेक्ट Online वेबसाइट से भी कर सकते हैं|

4. Contractual work | Freelancing Work

 हम बात करेंगे Freelancing Sites के बारे में जहां से आप Earn Money Online या Work from Home जॉब कर सकते हैं| दोस्तों आपने इससे पहले भी कहीं ना कहीं जरूर सुना ही होगा अपवर्क फीवर या सबसे बड़ी साइट freelancer.com के बारे में| बहुत सारे लोग रजिस्टर्ड भी कर लेते हैं इन सारे वेबसाइट्स में लेकिन काम नहीं मिलता है| क्योंकि लोगों को पता ही नहीं होता है कि हमें काम कैसे मिलेगा? मुझे तो लगता है कि आप लोग भी इन दोनों वेबसाइट में किसी पर भी जरूर अकाउंट बनाएं ही होंगे इस उम्मीद में कि कभी ना कभी तो काम मिलेगा ही| 

दोस्तों मैं आपको ऐसा ट्रिक बताने वाली हूं किसको अगर आप समझ गए तो आपके पास काम जरूर आएगा कंपनी जरूर एप्रोच करेगी|

दोस्तों सीधा और सिंपल सा बात यह है कि फ्रीलांस साइट्स में काम वही कर सकता है जिसे कोई टेक्निकल स्किल आती है| जैसे कि ऊपर मैंने बताया है कि अगर आपके पास एक्सएल का नॉलेज है एमएस वर्ड का नॉलेज है या कैनवा का नॉलेज है फ्रीलांसिंग साइट्स पर आराम से काम कर सकते|

Freelance साइट पर अकाउंट तो है लेकिन काम नहीं मिलता है?

सबसे पहले आपको Freelancing साइट पर जानी है और वहां देखना है कि लोग वहां कैसे काम कर रहे हैं किस प्रकार के काम वहां पर उपलब्ध हैं | यह सारी चीजें रिसर्च करनी है आपको| फिर आपको देखना है कि आपको उन सारे कामों में से कौन सा काम आता है| आपको उसमें से जो भी आती है उसको ना डाउन करके अपना मस्त प्रोफाइल बना लेना है पब्लिक कर देना है|

अगर आपको वह Skill नहीं आती है, तो मैं तो यही बोलूंगी कि पहले आप व स्किल सीख लीजिए और उसके बाद आप Freelancing साइट्स पर अप्लाई कीजिए, आपको गारंटीड काम मिलेंगे|

5. BPO|Call Center Jobs

अगर आपको कोई Skills नहीं आती है, आपको सिर्फ बोलना आता है, बीपीओ या कॉल सेंटर का जॉब आपके लिए बहुत ही बेहतर है| अगर आप 12th पास हैं तो भी आपके लिए मौके हैं| अगर आप 10th पास है तो भी आपके लिए मौके हैं|अगर आप घर बैठे हुए हैं कोई काम नहीं कर रहे हैं, तो भी यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है|

दोस्तों आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं वर्चुअल कॉल सेंटर के बारे में| अमेज़न में भी VCS प्रोग्राम शुरू किया है| अमेज़न पर वर्चुअल कॉल सेंटर जॉब करके सर्च कर सकते हैं वहां पर आपको सारी डिटेल्स मिल जाएंगे|

इसके अलावा दोस्तों अगर आपको बीपीओ की जॉब चाहिए तो आप बहुत सारी जॉब साइट्स हैं, जहां पर आपको काफी सारी बीपीओ से रिलेटेड जॉब मिल जाएंगे
BPO म स्टार्टिंग सैलेरी 8000 से लेकर 12000 तक रहती है अगर आपको हिंदी आती है तो| लेकिन अगर आपको इंग्लिश आती है तो इंटरनेशनल बीपीओ कॉल सेंटर के लिए यह सैलरी आपकी Increase जाती है इंटरनेशनल बीपीओ स्टार्टिंग सैलेरी 25000 से स्टार्ट होती है|

6. Content Creation

स्टूडेंट्स के लिए मे Recommend करूंगी शॉर्ट्सor Reel बनाना | क्योंकि इसमें ज्यादा टाइम टेकिंग नहीं होता है| अगर आप शुरू से ही हम बड़े-बड़े वीडियो बनाने लगोगे तो उसमें आपको काफी सारी चीजों का सामना करना पड़ेगा| जैसे कि उसके लिए आपके पास अच्छे कैमरे होने चाहिए| माइक होना चाहिए| सेटअप होना चाहिए एडिटिंग के लिए भी समय चाहिए जो कि एक विद्यार्थी के लिए पॉसिबल नहीं हो पाता है|

 इसीलिए दोस्तों स्टूडेंट्स के लिए शॉर्ट्स वीडियोस बनाना काफी उपयोगी होगा, और अभी तो इंडियन मार्केट में काफी सारे वीडियो ऐप आ गए हैं जो कंटेंट क्रिएशन के बदले में पैसे भी देते हैं| 

u can read.

Earn Money Online| Work form Home Jobs

आप Youtube Shorts बनाकर Instragram Reels या Facebook reels में वीडियो बनाकर मोनेटाइजेशन प्रोग्राम में भाग लेकर अच्छी Earning कर सकते हैं|

कंटेंट क्रिएशन आज के डेट में छोटे इंडस्ट्री नहीं रही है दोस्तों मैं आपको बताना चाहती हूं यहां कॉन्टेंट क्रिएशन का जो ग्लोबल मार्केट वैल्यू है वह USD12.2 विलियन डॉलर का है| अगर आप लोगों ने यह न्यूज़ नहीं सुनना है तो मैं आपको बता दूं फिर 2020-21 फाइनेंसियल ईयर में सिर्फ यूट्यूब एक billion-dollar से ज्यादा अमाउंट अपने Indian Content Creators को दिया है|

इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरी दुनिया में इस की मार्केट वैल्यू, कैपिटलइजेशन कितनी है| आप इसे कैसे बना सकते हैं और यह आपकी फुल टाइम जॉब भी हो सकती है| दोस्तों में एक खास बात बता दूं आपको कि 2027 तक का इसका अपना प्रोजेक्शन है इसकी जो वैल्यू है 24 बिलियन डॉलर से ज्यादा पहुंचने वाली है| इन सब बातों से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में यह इंडस्ट्री काफी Boom रहने वाली है| 

दोस्तों अगर आप भी कांटेक्ट क्रिएट करके आसानी से पैसे कमाना चाहते हैं तो देर किस बात की है अभी से ही शुरू कर दीजिए|

Sell Course

अब हम बात करेंगे कोर्स selling | जो लोग टीचिंग जानते हैं य टीचिंग में इंटरेस्ट रखते हैं तो यह उनके लिए काफी उपयोगी है| मार्केट में बहुत सारी साइट्स हैं लेकिन मैं आपको 2 sites (Ex:- Udemy & Coursera) बताना चाहती हूं जहां पर आप रजिस्टर्ड करके ग्लोबली अपना Course Sell कर सकते हैं|

 दोस्तों आशा करते हैं कि हमारी यह पोस्ट 2024 Best Earn Money Online, Work From Home Jobs अच्छी लगी होगी| अगर आपके मन में कोई भी डाउट हो या कोई सलाह हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूले| डेली अपडेट के लिए हमारे Telegram चैनल से आप लिंक पर Click करके जुड़ सकते हैं|
धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
15000 रुपये का निवेश और फिर हर दिन होगा 4.5 हजार का मुनाफा, केले से बनेगी ये हेल्दी चीज Banana Powder Business राखी के अवसर पर आप अपने प्रियजनों को इन Rakhi Wishes 2024 के साथ बधाई दे 2024 में पैसे कमाना हुआ आसान ,जाने कैसे ? अब आप भी घर बैठे Facebook से पैसे कमाएं कम लागत तथा कम समय में ज्यादा फायदा देने वाले Business Best Valentine Day gift for your love one