earn from facebook reel

How to Earn from Facebook Reels

भारत में एक समय था जो लोग TikTok वीडियो बनाने के लिए काफी उत्साहित रहते थे, लेकिन भारत सरकार द्वारा 2019 में टिक टॉक को बैन कर दिया गया और उसके बाद लोगों ने इंस्टाग्राम रील बनानी शुरू कर दी।

वैसे आजकल फेसबुक शार्ट वीडियो फॉर्म पर ज्यादा फोकस कर रहाI United State America  में एक सफल परिचय के बाद, मार्क जुकरबर्ग ने Facebook Reels के विश्वव्यापी Launch की घोषणा की। इसके अलावा, Network Creators के लिए Income From Facebook Reels का उपयोग करने और उनसे पैसे कमाने के लिए नए option लाया है I

फेसबुक ने कहा कि कुल मिलाकर, Facebook और Instagram दोनों पर बिताए गए समय का 50% वीडियो कंटेंट के लिए है, और अब तक, सबसे लोकप्रिय कंटेंट फॉर्मेट Reels है। इसलिए मेटा अब फेसबुक रील्स में महत्वपूर्ण निवेश कर रही है।

जाने-माने Social Media Platform Facebook ने एक शानदार फीचर की घोषणा की है जिसके बारे में जानकर सभी Users बेहद खुश हैं। इस फीचर से आप फेसबुक पर करोड़पति बनने का मौका पा सकते हैं। यानी आप फेसबुक के जरिए हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं। अगर आप फेसबुक के इस फीचर का सही इस्तेमाल करेंगे तो आपको घर बैठे करीब 10 लाख रुपये कमाने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में और यह भी कि यह फीचर कैसे काम करता है।

 

फेसबुक रील क्या है| What is Facebook Reels?

facebook-reels

फेसबुक रील एक शार्ट वीडियो फॉर्म है जिसमे आप अपनी तरह-तरह के वीडियो या फोटो का स्लाइडर बनाकर उसमे फेसबुक म्यूजिक और अन्य तरह के आकर्षक इफेक्ट्स डालकर वीडियो अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते|

ये मुख्यत 3 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक का टाइम होता है | इसमें आप अपना  खुद का आवाज भी ऐड कर सकते | फेसबुक रील्स को आप पब्लिक या प्राइवेट अकाउंट भी रखने का भी विकल्प है | फेसबुक रील में आप किसी भी टाइप का वीडियो कंटेंट बना सकते हैं।

Facebook App Download and Account creation Step By Step|
फेसबुक ऐप डाउनलोड करें और अकाउंट क्रिएशन स्टेप बाय स्टेप

सबसे पहले आपको Google Play Store पर विजिट करना है। क्योंकि आपको फेसबुक रील का फीचर न्यू वर्जन में मिलेगा।


Step-1: गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करने के बाद आपको उस पर सर्च बॉक्स पर फेसबुक एप्स टाइप कर लेना है।


Step-2: फेसबुक एप टाइप करने के बाद आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जाएंगे आप फेसबुक या फेसबुक लाइट में से किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।


Step-3: फेसबुक ऐप को इंस्टॉल करने के बाद फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना होगा।


Step-4: अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना ईमेल Id या फ़ोन नम्बर को एक्टिव रखना होगा 


Step-5: ईमेल या नम्बर डालने के बाद आपको अपना नाम और जन्म तारीख डालना है उसके बाद आपको otp आएगा जिसे खाली डिब्बे में put कर देना है


Congratulations हो गया आपका अकाउंट क्रिएट | 

Facebook Reels में कौन-कौन से फीचर उपलब्ध है?

Facebook Reels Ko आकर्षित बनाने के लिए फेसबुक बहुत सारे फीचर उपलब्ध करा रहा है। इन फीचर का प्रयोग सभी यूजर कर सकते हैं।

  • Music/Audio – फेसबुक रील में आपको म्यूजिक का भी ऑप्शन मिल जाएगा। आप अपने अनुसार अपनी वीडियो में किसी भी म्यूजिक को लगा सकते हैं ओर म्यूजिक आपको फेसबुक खुद उपलब्ध कराता है जिसके कारण आपकी Facebook Reels Mai म्यूजिक कॉपीराइट नहीं आ सकता।
 
  • Video Length– Facebook Reels बनाते समय आप अपने हिसाब से वीडियो की लेंथ रख सकते हैं। अगर आप 15 सेकंड की वीडियो बनाना चाहते हैं या फिर 30 सेकंड की लेकिन आप यहां पर 1 मिनट से ज्यादा की वीडियो नहीं बना सकते।
 
  • Speed– Facebook Reels को आप अपने अनुसार स्पीड में बदल सकते हैं। अगर आप रील की स्पीड तेज करना चाहते हैं तो आप तेज कर सकते हैं या फिर आप कम करना चाहते तो उसमे स्लो का ऑप्शन होता है उसपर क्लिक करके आप उसे स्लो भी कर सकते 
 
  • Timer– आप अपने फेसबुक रील में टाइमर सेट करके रख सकते हैं। जिससे आप उसको क्लिक करके हैंड फ्री विडिओ बना सकते है 
 
  • Effecs– अगर आप अपनी वीडियो को आकर्षित बनाना चाहते हैं तो आप इफेक्टिव फीचर का प्रयोग कर सकते हैं। जिसमे Zooming, Bounce-Up, Bounce Down, Revise इत्यादि तरह तरह के इफेक्ट्स होते है जिसको आप अपने अनुसार वीडियो में लगा सकते 
 
  • Filter- इसमें कई प्रकार के ब्यूटी फ़िल्टर दिए गए है जिससे आप अपना ब्यूटी बना सकते 
 
  • Scan – Facebook Reels को बनाते समय आप सभी स्टेप को स्कैन कर सकते हैं और इससे आप अपनी रील को और अच्छी बना सकते हैं।

रील कैसे बनाये | How to create Reel?

फेसबुक पर रील बनाने के लिए सबसे पहले जैसा की मैंने बताया की गूगल प्ले स्टोर से आपको फेसबुक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और उसपे अकाउंट बनाना होगा (Step by Step अकाउंट बनाने के लिए ऊपर के पैराग्राफ को अवश्य पढ़े ) | उसके बाद आपने अपना अकाउंट बना लिया है तो सबसे पहले आपको रील के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप रील के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने क्रिएट न्यू रील का ऑप्शन आ जाएगा।

इसके बाद आपके सामने आप बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे म्यूजिक, वीडियो लेंथ, फिल्टर, और टाइमर।

अगर आपके पास पहले से वीडियो बनी हुई है तो आप उस वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या फिर आप उसे यहां पर एडिट करके भी अपलोड कर सकते हैं।

अगर आप न्यू वीडियो बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रील में एक कैमरा मिलेगा कैमरा ओपन करने से पहले आप अपने म्यूजिक सिलेक्ट कर सकते हैं। म्यूजिक को सेलेक्ट करने के बाद आप उसमें टाइमिंग और फिल्टर का प्रयोग करके वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं।

वीडियो बनाने के बाद आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में वीडियो के बारे में लिखना होगा। इसके बाद आपको पब्लिक के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस तरीके से आपकी फेसबुक रील फेसबुक पर अपलोड हो जाएगी।

Content Topic| किस टॉपिक पर कंटेंट बनाये ?

सबसे पहले हम बताएंगे की ये कंटेंट होता क्या है या किसे कहते है ?

 तो दोस्तों जो भी हम फेसबुक पर शेरो शायरिया या पोस्ट में फोटो/वीडियोस डालते है वो हमारा कंटेंट होता है,जैसे अगर हम फूड्स से रिलेटेड विडिओ या फोटो डालते है तो वो Food Content कहलायेगा, अगर डांस का वीडियो या फोटो डालते है तो Dance Content कहलायेगा |  इसी प्रकार के अलग अलग प्रकार के टॉपिक पर फोटो/वीडियो बनाने को कंटेंट क्रिएशन कहा जाता है|

अब बात करते है की किस टॉपिक पर कंटेट बनाये ?

अगर आप फेसबुक रील के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आप को किस टॉपिक पर Reels बनानी चाहिए।

अगर आपको Comedy Video बनाना पसंद है तो आप कॉमेडी पर फेसबुक Reels वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा आप मोटिवेशनल पर भी फेसबुक Reels बना सकते हैं।

तो दोस्तों टॉपिक तो ऐसे काफी सारे हो सकते है लेकिन मै यही कहूंगी की जिस टॉपिक में आप पारंगत है मतलब जो आपका passion है उसको कंटेंट में बदल दीजिये, लीजिये हो गया आपका टॉपिक भी और कंटेंट भी| 

 

कुछ महत्वपूर्ण कंटेंट टॉपिक जो की सोशल मिडिया में प्रचलन में होता है जो की निम्नलिखित है:

  • Dance
  • Music
  • Singing
  • Lysins
  • Comedy
  • Fashion
  • Makeup
  • Gym
  • Yoga
  • Fitness
  • Food Blogger
  • Travelling

सुझाव- अगर आप किसी एक कैटेगरी को चुनेंगे तो आपकी फेसबुक Reels ज्यादा वायरल हो सकती है और आपके फेसबुक पेज पर फॉलोवर भी बढ़ सकते हैं।

                                                                                                           एवं 

हमेशा याद रहे की सिर्फ अपना ओरिजिनल वीडियो ही पोस्ट करना है तभी जाकर आपका रील मोनेटाइज होगा | अगर आप दूसरे का कंटेंट उठाकर अपने फेसबुक रील में पोस्ट करते है तो आपका Id रेस्ट्रिक्ट हो सकता है और Monetization भी नहीं होगा |

 

How to Generate Income From Facebook Reels| रील से कमाई कैसे करें?

सबसे पहले, फेसबुक रील्स अभी हर जगह उपलब्ध नहीं है। लेकिन मेटा के अनुसार, वे आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों के लिए उपलब्ध होंगे, इसलिए चिंता न करें। आप इस अवधि का उपयोग अपने गेम को अगले स्तर तक ले जाने के लिए Facebook रील्स के विशेषज्ञ बनने के लिए भी कर सकते हैं।

ठीक है, Reels Play Bonus Program अभी के लिए केवल आमंत्रित के लिए है, और यह कुछ देशों में ही उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही एक विस्तार की उम्मीद है। साथ ही, यदि आप प्रोग्राम में आमंत्रित किए गए रचनाकारों का हिस्सा नहीं हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप भविष्य में एक बन जाएंगे।

अगर आपकी फेसबुक पर फेसबुक रील जाती है और उसमें अच्छे खासे और व्यू आते हैं तो आप बहुत सारी तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक रील से पैसा कमाने के लिए आपका कंटेंट ओरिजिनल होना चाहिए आप उस कंटेंट के ऑनर भी होने चाहिए। अगर आप सारी Policy का पालन करेंगे तो आप फेसबुक रील से पैसा कमा सकते हैं।

आप Facebook Reels से पैसे कमाने के लिए अधिक आकर्षक और प्रेरक कंटेंट बनाने के नए तरीके सीख सकते हैं।

Income From Facebook Reels ways (फेसबुक रील्स से पैसा कमाने का तरीका कुछ इस प्रकार है):
1: फेसबुक एड्स के द्वारा
2: ब्रांड प्रमोट करके
3: स्पॉन्सरशिप पोस्ट लेकर
4: एंड्राइड एप्लीकेशन की एफिलिएट मार्केटिंग या प्रमोशन

फेसबुक पर वीडियो डालकर पैसे कमाने का तरीका कई सारे है लेकिन उन में से सबसे अच्छी Facebook Ads Network से अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपके लगभग दस हजार से ज्यादा फोल्लोवेर्स होने चाहिए तथा ओरिजिनल कंटेंट होना अति आवश्यक है 

अंत में-आशा करते है दोस्तों की आपको ये पोस्ट (फेसबुक रील से पैसे कैसे कमाए )अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें 
धन्यवाद

Web Stories

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
15000 रुपये का निवेश और फिर हर दिन होगा 4.5 हजार का मुनाफा, केले से बनेगी ये हेल्दी चीज Banana Powder Business राखी के अवसर पर आप अपने प्रियजनों को इन Rakhi Wishes 2024 के साथ बधाई दे 2024 में पैसे कमाना हुआ आसान ,जाने कैसे ? अब आप भी घर बैठे Facebook से पैसे कमाएं कम लागत तथा कम समय में ज्यादा फायदा देने वाले Business Best Valentine Day gift for your love one
15000 रुपये का निवेश और फिर हर दिन होगा 4.5 हजार का मुनाफा, केले से बनेगी ये हेल्दी चीज Banana Powder Business राखी के अवसर पर आप अपने प्रियजनों को इन Rakhi Wishes 2024 के साथ बधाई दे 2024 में पैसे कमाना हुआ आसान ,जाने कैसे ? अब आप भी घर बैठे Facebook से पैसे कमाएं कम लागत तथा कम समय में ज्यादा फायदा देने वाले Business
15000 रुपये का निवेश और फिर हर दिन होगा 4.5 हजार का मुनाफा, केले से बनेगी ये हेल्दी चीज Banana Powder Business राखी के अवसर पर आप अपने प्रियजनों को इन Rakhi Wishes 2024 के साथ बधाई दे 2024 में पैसे कमाना हुआ आसान ,जाने कैसे ? अब आप भी घर बैठे Facebook से पैसे कमाएं कम लागत तथा कम समय में ज्यादा फायदा देने वाले Business