50+ Best Love Quotes| Shayari in Hindi

Best Love Quotes|Shayari in Hindi

Love-हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Rise Funda के लेख Love Quotes में | भारत की भूमि में प्रेम बसता है
जहां राधा मोहन का प्रेम अमर है| इसीलिए किसीने खूब कहा है की ” ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होये” | इसीलिए हम लाये है आपके लिए सबसे बेहतरीन और लाजवाब लव शायरियाँ,कोट्स जो आपके दिलो को छू जायेगा 



हमें कहा मालूम था कि इश्क़ होता क्या है !
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन
गयी !!”

 

 

 

“दुनिया में रहने की दो सबसे सबसे अच्छी जगह है !
एक तो किसी के दिल में और एक किसी की
दुआओं में !!”

 

 

“मरते तो आप पर लाखो होंगे !

      मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते है !!”

 

 

 

इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना !
      कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती !!”



“इश्क़ हवा की तरह है !

     आप इसे देख नहीं सकतें लेकिन महसूस ज़रूर

     कर सकतें हैं !!”

 

 

“उसे भूलना मेरे बसमे नहीं !
और उसे पाना किस्मत में नहीं !!”



दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है !
      वरना याद तो रोज़ दुश्मन भी किया करते हैं !!”



जिनकी याद रात में सबसे ज़्यादा आती है,
        वही शख्स हमारे दिल के सबसे ज़्यादा करीब
       
होता है !!”

 

“पूछके देख अपने दिल से भूलना चाहता है क्या
हमें,
अगर उसने हां करदी तो कसम से हम Mohabbat
करना छोड़ देंगे !!”

 

 

“जब आप किसी से रूठ कर नफ़रत से बात
करो, और वो उसका जवाब मोहब्बत से दे,
तो समझ जाना वो आपको खुद से ज़्यादा प्यार
करता है !”

“इश्क़ में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है,
अपनी मोहब्बत को समय देना !”

“सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता !”

“दुनिया की किसे परवाह है,
जब तुम साथ हो मेरे !”

“अगर मुझे रुला कर तुम ख़ुश हो,

        तो मैं सारी उम्र रोने को तैयार हूँ !”

“अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
        बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !”

“प्यार तभी कामयाब होता है,
        जब दोनों एक दूसरे के साथ ख़ुश हो !”

“पागल तेरे सिवा मैं अपनी चॉक्लेट किसी को न 
        दूँ, दिल तो बहुत दूर की बात है !”

“तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
        वरना इस लफ्ज़ की तारीफ सिर्फ ही सुना करते  
        थे हम !”

“मुस्कुरा उठा वो मेरा नाम सुन कर,
        इतनी दूर तक गया था रिश्ता हमारा !”
बहुत तन्हा बहुत उदास बिखरी बिखरी, 
        गुज़र ही जाएगी ज़िन्दगी तेरे बगैर भी !”

“कोई तुमसे रूठ जाए फिर वही खुद तुमसे   
        मिलने को तरसे !
        तो उसे कभी खोना मत क्योंकि वो तुमसे बहुत  
        प्यार करता है !!”

ये इश्क़ है जनाब इसे अधूरा ही रखिये !
        पूरा हुआ तो भुला दिया जाएगा !!”

“समय कितना भी बदल जाए !
        मेरा प्यार नहीं बदलेगा !!”

 “हज़ारो में मुझे बस एक ऐसा शख्स चाहिए !
        जो मेरी गैर मौजूदगी में मेरी बुराई न सुन   
        सके !!”

“सबूत तो गुनाहो के होते है !
        बेगुनाह मोहब्बत का क्या सबूत !!”

“सच्चे इश्क़ में अल्फाज़ से ज़्यादा !
        अहसास की अहमियत होती है !!”

“सच्चा प्यार ईश्वर की तरह होता है !
        जिसके बारे में बाते तो सभी करते है !!
        लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता  
        है !!!”

“वो मेरे सीने पर सर रखकर सोई थी बेखबर !
        हमने धड़कन ही रोक ली कि कही उसकी नींद न
        टूट जाए !!”

“लोग इंसान देखकर मोहब्बत करते है !
        मैंने मोहब्बत करके इंसानों को देख लिया !!”

मोहब्बत नाम नहीं है सिर्फ पा लेने का !
        जुदा होकर भी धड़कते है दिल साथ-साथ !!”

“मुझसे मत पूछना कि मैं तुमसे इश्क़ क्यों करता
         हूँ !
         क्योंकि फिर मुझे वजह बतानी पड़ेगी अपने     
         जीने की !!”

“मिलने को तो मिलते है दुनिया में कई चेहरे !
        लेकिन तुमसी मोहब्बत हम खुद से भी न कर
        पाए !!”

“बहुत नज़दीक से देखने पर ज़िन्दगी को जाना
        मैंने !
        दिल से बड़ा दुश्मन पूरे ज़माने में कोई नहीं !!”

प्रेम तब तक सिर्फ एक शब्द भर है !
        जब तक आप इसका अहसास नहीं कर लेते !!”
प्रेम एक आत्मा से मिलकर बनता है !
       जो दो शरीरो में निवास करती है !!”
प्यार की गहराई की सीमा तब पता चलती है !
        जब बिछड़ने का समय होता है !!”

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है !
        मिल जाए तो बाते लंबी और बिछड़ जाए तो यादें
        लंबी !!”

“दोनों की पहली चाहत थी दोनों टूट के मिला
         करते थे !
         वो वादे लिखा करती थी मैं कसमें लिखा करता
         था !!”
“दिल में छुपा रखी है मोहब्बत काले धन की 
        तरह !
        खुलासा नहीं करता हूँ कही हंगामा न हो जाए !!”
तू मुझसे बस इतना प्यार कर जितना मैं सह
        सकूँ !
       तू बिछड़ गया तो कम से कम ज़िंदा तो रह
       सकूँ !!”
तुमसे किसने कह दिया मोहब्बत की बाज़ी हार 
        गए हम !
       अभी तो दाँव में चलने के लिए मेरी जान बाक़ी  
       है !!”
“जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है !
        उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है !!

ज़ख्मो के बावजूद मेरा हौसला तो देख !
         तू हसीं तो मैं भी तेरे साथ हस दिया !!”

 “चलो पूरी क़ायनात का बटवारा करते है !
         तुम सिर्फ मेरे बाक़ी सब तुम्हारा !!”

खुशबू कैसे न आए मेरी बातो से यारों !
         मैंने बरसो से एक ही फूल से मोहब्बत की है !!”

“खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है !
        वरना हम दिल चुरा भी लेते है !!”

“क्यूँ दुनिया वाले प्यार को God का दर्जा देते है !
        मैंने तो आज तक नहीं सुना God ने बेवफाई की
        है !!”

“कितने कम लफ्ज़ो में ज़िन्दगी को बयां करूँ !
        तो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ !!”

“कुछ इस तरह वो मेरी बातो का ज़िक्र किया
        करती है !
        सुना है वो आज भी मेरी फ़िक्र किया करती है !!”

“उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब   
        है !
        अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी 
        नहीं देती !!”
इजाज़त हो तो एक बात पूछूँ !
        वो जो हमसे इश्क़ सीखा था वो अब तुम किस्से
        करते हो !!”

इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा करदे !
        इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का होने न दे !!”

“अजीब ज़ुल्म है मोहब्बत पर भी !
        जिन्हें मिले उन्हें क़दर नहीं जिन्हें क़दर थी उन्हें
        मिली नहीं !!”

“वाह ! वाह ! कहने की आदत डाल लो दोस्तों !
       मैं मोहब्बत में अपनी बर्बादियां लिखने वाला
       हूँ !!”

“एक दिन हमने उनसे यूंही पूछ लिया मरते तो तुम
        मुझ पर हो !
        फिर जीते किसके लिए हो !!”

“मोबइल की गैलरी और दिल इतने साफ रखो !
        अगर कोई खोल कर देखे तो शर्मिंदा न होना 
        पड़े !!”

हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता !
        बुझ जाता है दीया अक्सर तेल की कमी के 
        कारण हर बार कसूर हवा का नहीं होता !!”

“सुनो तुम वही हो न !
         जो कभी मेरे थे !!”

मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करते है !
        जो आपको खोने से डरते है !!”

इलाज न ढूंढ सका कोई इश्क़ का !
        क्योंकि दवा मर्ज़ की होती है इबादत की नहीं !!”

“कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती !
        लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है !!”

“बहुत तकलीफ देता है कभी कभी !
        तेरा होके भी न होना !!”

“खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत फिर से !
        वरना मैं बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे !!”

 “बहुत मुश्किल से मिलता है वो एक दिल !
        जो मोहब्बत निभाने वाला हो !!”

आशा करती हूं कि Love Quotes पोस्ट अच्छी लगी होगी| आप सभी लोगों को अगर अच्छी लगी हो तो सभी लोग प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दें और आगे से मेरी कोशिश रहेगी कि इससे भी बढ़िया बढ़िया कोट्स मैं आप लोगों के लिए लेकर आती रहूं|

डेली अपडेट के लिए हमारे Telegram Channel से लिंक पर क्लिक करके जुड़े| Thankyou

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
कम लागत तथा कम समय में ज्यादा फायदा देने वाले Business 10 Best Romantic love quotes for express your love Top 5 ways to Earn Money without working hard in 2025 Top 20 Best Good Morning Quotes in Hindi BPSC TRE 4 में 1.50 लाख पदो पर भर्ती Last Date May 2025 जल्दी करें आवेदान UP Police Vacancy 2025 जल्दी करे आवेदन