chat gpt

What is Chat GPT? How to use ChatGpt

What is Chat GPT? Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? In 2024| How to earn from Chat Gpt| Chat Gpt Kya hai in Hindi| Earn from Chat Gpt in 2024| what is full form of chat Gpt| Chat Gpt se paise kaise kamaye in Hindi

 हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आपका प्राइस Rise Funda के लेख चैट जीपीटी क्या है और Chat Gpt से पैसे कैसे कमाए|  हां तो दोस्तों इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में दिन-प्रतिदिन नए-नए टूल्स प्रोग्रामिंग एप्लीकेशन का खोज होते रह रहा है| इसी में एक आ गया है चैट जीपीटी जो 2024 में धमाल मचाने वाला है|

आज हम बात करेंगे कि Chat Gpt के बारे में| 2024 में गूगल पर काफी सर्च किया जा रहा है कि आखिर Chat Gpt है क्या और इससे पैसे कमा कैसे सकते हैं, How to Earn from Chat gpt in 2024 तो दोस्तों अगर आप भी चैट जीपीटी के बारे में जानकारी चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि जेट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए 2024 तो इस लेख में हम विस्तार से आपको बताएंगे सारी चीजें| 

How to Earn From Facebook Reels| रील से कमाई कैसे करें?

Chat GPT क्या है?| What is ChatGpt?

 ChatGPT एक OpenAI द्वारा प्रशिक्षित विशाल भाषा मॉडेल है। इसका निर्माण ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है जो कि एक प्रकार का चैट बोट है। यह पूछे गए सवाल के आधार पर आसान तथा सरल भाषा में बातचीत तथा विवरण, के जैसी जानकारी प्रदान करता है।

इसको अगर हम सर्च इंजन बोले तो इसमें भी कोई दुविधा नहीं है, क्योंकि यह सर्च इंजन की तरह ही काम करता है| Chat gpt को हाल ही में 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया| वर्तमान में यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी भाषा पर कार्य कर रहा है, लेकिन भविष्य में अन्य भाषाओं पर भी कार्य करने का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है|

इसमें आप कोई भी प्रश्न लिखकर पूछते हैं तो उसका जवाब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI (Chat Bot) के द्वारा विस्तार से उसका उत्तर दिया जाता है| हम आपको यह बताना चाहते हैं कि मात्र 2 महीने में चैट जीपीटी की यूजर की संख्या अभी तक 2 मिलियन से अधिक हो चुकी है| इसका मतलब यह है कि यह यूजर्स के बीच में काफी प्रसिद्धि बटोर रहा है|  इसकाऑफिशियल वेबसाइट https://chat.openai.com/ है| 

Cryptocurrency (Bitcoin) क्या है, निवेश और फायदा-जानकारी

Full Form of ChatGpt| ChatGpt का फुल फॉर्म

ChatGpt यानी Chat Generative Pre-Trained Transformer

ChatGpt का इस्तेमाल कैसे करें| How to use ChatGpt?

ChatGpt इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले तो आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|  उसके बाद वहां पर ट्राई का ऑप्शन होगा जिस पर क्लिक करके आपको Signup करना होगा| साइन अप करने के लिए आपको अपने Gmail या कोई भी ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा ईमेल आईडी वेरीफाई होने के बाद आपको मोबाइल नंबर से भी ओटीपी वेरीफाई करना होगा| सारे प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपकी आईडी तैयार हो जाएगी|

इसके बाद दोस्तों आपको लॉगिन कर लेना होगा और New Chat पर क्लिक करना होगा| न्यू चैट पर क्लिक करके आपका जो भी सवाल होगा आप वहां पर लिखकर इंटर कर देंगे|  उसके बाद ChatGpt का जो AI Chat Bot है वह सवाल समझ कर और रियल टाइम में आपको उत्तर देगा|

Chat Gpt|चैट जीपीटी की विशेषताएं

अब हम बात करेंगे कि चैट जीपीटी की विशेषताएं क्या है तो Chat gpt की कुछ प्रमुख विशेषता नीचे निम्नलिखित है:-

दोस्तों चैट जीपीटी की सबसे बड़ी और प्रमुख विशेषता तो यह है कि यहां पर आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका यह विस्तार से रिसर्च करके आपको बिल्कुल सही और सटीक उत्तर देता है|

  • चैट जीपीटी बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है| इसका इस्तेमाल करने के लिए आपसे ₹1 भी नहीं लिया जाएगा| यह लोगों के लिए मुफ्त में यूज करने के लिए बनाया गया है|
  •  यह रियल टाइम में विस्तारपूर्वक उत्तर देता है|
  • चैट जीपीटी को उपयोग करके आप किसी भी टॉपिक पर एक बढ़िया सा आर्टिकल बना सकते हैं|
  •  Chat gpt यूजर फ्रेंडली है, इसे बेसिक इंटरनेट की जानकारी रखने वाला भी यूज़ कर सकता है|

Chat Gpt का इस्तेमाल कहां-कहां किया जा सकता है?

अब हम बात करेंगे chat gpt का इस्तेमाल कहां-कहां किया जा सकता है

इसका उपयोग मुख्यतः निम्नलिखित कार्यों में किया जा रहा है:-

  • Article Writing
  • Content writing
  • Question/Answering
  • Essay Writing
  • Email writing
  • Application Writing
  • Letter Writing

 

ChatGpt से पैसे कैसे कमाए?|How to Earn from chat gpt?

हालांकि Chat gpt ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि आप इस से पैसे कमा सकते हैं| लेकिन बड़े स्तर पर Users इसका उपयोग करके अच्छी कमाई कर रहे हैं| तो आइए जानते हैं कि चैट जीपीटी का इस्तेमाल करके हम पैसे कैसे कमा सकते हैं|

वैसे तो इसका इस्तेमाल आप काफी कार्यों के लिए कर सकते हैं लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ मुख्य तरीकों के बारे में जिससे आप अच्छी Earning कर सकते हैं:-

  1.  Content Writing: अगर आप एक कंटेंट राइटर हैं तो आप Chat gpt का इस्तेमाल करके एक बढ़िया सा 4000 से 10000 वर्ड का आर्टिकल लिख सकते हैं और इसके बदले में आपको बढ़िया पेआउट भी मिलेगा|

    Content Topic| किस टॉपिक पर कंटेंट बनाये ?

  2. Quora:  आपने Quora के बारे में जरूर ही सुना होगा | Quora एक बहुत ही बड़ा Question Answering वेबसाइट है जहां पर लोग तरह तरह के क्वेश्चन पूछते रहते हैं | Quora से क्वेश्चन कॉपी करके और आप चैट जीपीटी से उसका आंसर प्राप्त कर और फिर उसको Quora पर पोस्ट कर सकते हैं| Quora पर मोनेटाइजेशन का भी ऑप्शन होता है वहां से आप काफी सारा Earning कर सकते हैं|
  3. E-Book Selling: Chat gpt की मदद से एक बार आपको अगर आर्टिकल लिखने आ जाता है तो आप उसी आधार पर अपना e-book तैयार कर सकते हैं और उस Ebook को आप सेल भी कर सकते हैं| वर्तमान में काफी सारे लोग इस काम को कर रहे हैं और काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं|
  4. Assignment Writing: आए दिन देखा गया है कि गूगल पर लोग बना बनाया असाइनमेंट सर्च करते रहते हैं| अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट है तो अलग-अलग विषयों काअसाइनमेंट तैयार करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं | असाइनमेंट का काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं
 
 
 

दोस्तों हमारी यह लेख चैट जीपीटी क्या है इसे earning कैसे कर सकते हैं(what is chat gpt, how to earn from chat gpt in hindi) कैसी लगी आपको|मैंने अपने अनुसार बिल्कुल ही सरल और साधारण भाषा में आप लोगों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश किया है| आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट समझ मैं आई होगी| अगर आपके पास कोई भी सवाल हो या कोई सुझाव हो तो आप कमेंट करके बता सकते हैं|

 चैट जीपीटी पर भविष्य में कोई भी अपडेट आता है तो सबसे पहले Rise funda पर आपको जानकारी उपलब्ध कराया जाएगा और भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बारे में लेख तथा सभी प्रकार के Quotes को सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे Telegram Channel से आप जुड़ सकते हैं|

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
15000 रुपये का निवेश और फिर हर दिन होगा 4.5 हजार का मुनाफा, केले से बनेगी ये हेल्दी चीज Banana Powder Business राखी के अवसर पर आप अपने प्रियजनों को इन Rakhi Wishes 2024 के साथ बधाई दे 2024 में पैसे कमाना हुआ आसान ,जाने कैसे ? अब आप भी घर बैठे Facebook से पैसे कमाएं कम लागत तथा कम समय में ज्यादा फायदा देने वाले Business Best Valentine Day gift for your love one